Sunday, 17 February 2019

today,s quote for friendship & passion for todays generation

दोस्तों! किसी भी क्षेत्र में सफलता हांसिल करने के लिए जूनून की बहूत ज़रुरत होती है, बिना सच्ची धुन के आप कामयाब नहीं हो पाएंगे। आपका जूनून ही आपको आपके लक्ष्य की तरफ धकेलता है, जूनून ही आपके मन में उर्जा भर देता है, जिससे आप लगातार अपने कार्य क्षेत्र में मेहनत करते रहतें हैं। बिना जूनून के आपमें अपने कार्य के प्रति सच्चा उत्साह पैदा नहीं हो पाता है, और आप उस कार्य को सामान्य तरीके से करते रहतें हैं और कभी सफल नहीं हो पाते ।
अगर आप अपने जीवन का लक्ष्य तय नहीं कर पा रहें हैं तो कोई चिंता की बात नहीं, चैन की से बेठिये और उन चीजों के बारे में सोचिये जो आपको उत्साहित करती हैं, अपने अन्दर उन्ही चीजों की धुन को बढाइये और आपको अपने जीवन का लक्ष्य मिल जायेगा। 
Quote1: यदि हम स्वतंत्र नहीं हैं तो कोई भी हमारा आदर नहीं करेगा
Quote2 : क्या हम यह नहीं जानते कि आत्म सम्मान आत्म निर्भरता के साथ आता है ? 


Quote3 in Hindi: महान सपने देखने वालों के महान सपने हमेशा पूरे होते हैं।~ ऐ पी जे अब्दुल कलाम (A.P.J. Abdul Kalam)
Quote4 सपने सच हों, इसके लिए सपने देखना जरूरी है।
मनुष्य को मुश्किलों का सामना करना चाहिए, क्योंकि सफलता के लिए यह जरूरी है।
Quote5 in Hindi: छात्रों को प्रश्न जरूर पूछना चाहिए। यह छात्र का सर्वोत्तम गुण है।
Quote6 in Hindi: भगवान उसी की मदद करता है, जो कड़ी मेहनत करते हैं। यह सिद्धान्त स्पष्ट होना चाहिए।
 these are president dr.Abdul Kalam quotes in Hindi
Quote7 in Hindi: अलग ढंग से सोचने का साहस करो, आविष्कार का साहस करो, अज्ञात पथ पर चलने का साहस करो, असंभव को खोजने का साहस करो और समस्याओं को जीतो और सफल बनो। ये वो महान गुण हैं, जिनकी दिशा में तुम अवश्य काम करो।

महान वैज्ञानिक एल्बर्ट आइंस्टाइन और यूरी की दोस्ती .

दोस्तों हर इंसान को एक अच्छे दोस्त की जरूरत होती है, यह जरूरत तब और बढ़ जाती है जब हम मुश्किल में हो, परेशानी के समय में हों तब हमें किसी सहायता करने वाले, हमें उत्साहित करने वाले हैं, हमें मदद करने वाले दोस्त की जरूरत पड़ती है. आइंस्टाइन जैसे जीनियस को भी अच्छे दोस्त की जरूरत थी, तो आएये जानते हैं की आइंस्टाइन का दोस्त कौन था और उसने उनकी कैसे मदद की, आइंस्टाइन स्कूल में पढ़ते थे, तो उनका एक यूरी नाम का दोस्त था, आइंस्टाइन जब म्यूनिख के स्कूल में पढ़ते थे यूरी उनका  सीनियर स्टूडेंट था. यूरि मेडिकल स्कूल में पढ़ता था, और कई मेडिकल स्टूडेंट को जानता था, उसने ही आइंस्टाइन से डॉक्टर अर्नेस्ट बिल की मुलाकात करवाई और आइंस्टाइन को एक मेडिकल सर्टिफिकेट दिलाने में मदद की.

अच्छे दोस्त की क्या पहचान होती है ?

एक अच्छे दोस्त को हमेशा दोस्त के दुःख दर्द ध्यान से सुनने चाहियें और उसकी समस्याओं का हल करने में उसकी मदद करनी चाहिए. ध्यान से सोचिये क्या आपके दोस्त आपकी समस्यांओं को सुनते है? क्या आप अपने दोस्त की बातों को उसकी परेशानियों को हल करने में उसकी मदद करतें हैं?
this all are today,s passion & friendship[ quotes for todays generation.

Thursday, 14 February 2019

valentine quote for today for friends family and everyone.

Love is the emblem of eternity: it confounds all notion of time: effaces all memory of a beginning, all fear of an end. —  said by Germaine De Stael


💕💖💗💘
 All, everything that I understand, I understand only because I love. Everything is, everything exists, only because I love.” — said by  Leo Tolstoy.